आज निकलेगी बाबा श्याम खाटू की भव्य निशान यात्रा |
-- 5 जनवरी दिन रविवार को श्री श्याम महोत्सव का आगाज अलौकिक श्रृंगार के साथ |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सहारा परिवार (बर्तन बाजार) कानपुर द्वारा 4 जनवरी दिन शनिवार 2025 को निशान यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है। यह यात्रा बड़ी धूमधाम से सुबह 11 बजे से पकड़िया वाला मंदिर मोती मोहाल (नियर रेलवे पार्सल गोदाम) के पास से उठ कर उत्सव स्थल उत्सव गेस्ट हॉउस कैंट तक जाएगी। पांचवाँ श्री श्याम महोत्सव 5 जनवरी दिन रविवार को बड़ी धूमधाम से उत्सव स्थल उत्सव गेस्ट हॉउस कैंट में दोपहर 2 बजें से प्रभु की इच्छा तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल (कोलकाता), रितु पंचाल (दिल्ली) अभिषेक शुक्ला कानपुर, कृष्णा भैया कानपुर, सुनील स्नेही कानपुर आदि भजन प्रवाहक अपने अपने भजनों से बाबा श्याम को रिझायेंगे और भक्तों को आनंदित करेंगे। इस मौके पर पवन गुप्ता ( महामंत्री बर्तन बाजार)रजत बाजपेई ( पार्षद) नितिन सिंह, पंकज पाण्डेय मीडिया प्रभारी रहे |