मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब भाजपाई गदगद
U-कमल साड़ी पहन बहनों ने रथ के आगे चलते हुए लगाए गगन भेदी नारे।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । शनिवार सुबह 10 बजे से ही भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम का संकीर्तन करते हुए सीसामऊ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से रोड शो मार्ग बजरिया चौराहे से लेकर लेनिन पार्क संगीत टॉकीज चौराहे पर एकत्र होना शुरू हो गए थे । 12 बजे तक हजारों हजार आमजन एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम मोदी योगी जिंदाबाद जिंदाबाद बस्ती बस्ती सुरेश अवस्थी के नारों से गूंज उठा रोड शो के हर मार्ग और गली में कमल साड़ी पहने महिला मोर्चा की बहनें हर तरफ दिखाईं पड़ रही थी । दोपहर डेढ़वन बजे योगी आदित्यनाथ का काफिला जैसे ही बजरिया चौराहे पर रुका योगी योगी के नारों से संपूर्ण क्षेत्र गूंज उठा। कार्यकर्ताओं सामाजिक वर्ग एवं संतों के प्रमुख लोगों में पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास सिंधी समाज के भोला साईं महंत,महंत उद्दितानंद ब्रह्मचारी,महंत गिरजा शंकर शुक्ला,मनोज महाकाल,सुनीता गौड़,उर्मिला अवस्थी,सुमन वर्मा,प्रीति साहू,रीता सोनकर,मीरा प्रजापति आदि 28 लोगों ने महाराज का स्वागत किया।
भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, सलिल विश्नोई रामबाग चौराहे पर खड़े भगवा रथ पर सवार हुए। रथ के आगे कमल साड़ी पहने बहनें और हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगे आगे चलना प्रारंभ हुए। बहनों का नेतृत्व महापौर प्रमिला पांडे, विधायक नीलिमा कटियार अपना दल की विधायक सरोज कुरील, पूनम संखवार, पूर्व मंत्री अरुणा कोरी आदि बहनें कर रही थीं तो वहीं उनके आगे हजारों कार्यकर्ताओं की अगुवाई प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, मानवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, अरुण पाठक, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू आदि कर रहे थे। रोड शो के संपूर्ण मार्ग में छतों से पुष्प वर्षा हो रही थी तो वहीं छतों पर खड़ी माताएं बहने योगी जी की आरती उतार कर उनका अभिवादन कर रही थी । हरसहाय महाविद्यालय के सामने सिख समाज के गुरविंदर सिंह छाबड़ा अजीत छाबड़ा परमजीत सिंह रमिंदर सिंह रिंकू, अनुसूचित मोर्चा के किशन लाल सुदर्शन सैकड़ो अनुसूचित वर्ग के लोगों ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। बनखंडेश्वर मंदिर चौराहे पर महंत राम ने योगी को भोले नाथ पुष्प भेंट करते हुए अभिवादन किया और नारे लगाए महादेव की माया है योगी बाबा छाया है। काफिला जैसे ही कुछ आगे बढ़ा तो वहीं सीसामऊ बाजार के अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी सैकड़ों व्यापारियों के साथ पुष्प वर्षा कर योगी का भव्य स्वागत किया। गोपाल टॉकीज चौराहे डॉ दिवाकर मिश्रा ब्रजेश सेठ रजत कसेरा ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के संग भव्य स्वागत किया । लेनिन पार्क चौराहे पर वीरेंद्र दुबे मनोज प्रधान विप्लव शर्मा रविन्द्र कुमार आदि ने, गांधी नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में खड़े व्यापारी साथियों ने योगी के अभिवादन कर भाजपा का समर्थन किया। आनंद बाग चौराहा से पहले ई रिक्शा एसोशियशन के अध्यक्ष विनोद बाजपेई ने साथियों सहित, तो वहीं ज्वाला देवी स्कूल की छात्राओं ने योगी का पुष्प वर्षा की, संगीत टॉकीज चौराहे पर रोड शो समापन से पूर्व उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, सुनील बजाज आदि सैकड़ों लोगों ने मंच बनाकर प्रभु श्री राम की संजीव सांवली प्रतिमा के माध्यम से योगी का ध्यान आकृष्ट किया तो योगी ने भी श्रद्धा भाव से शीश झुका कर प्रभु श्री राम को प्रणाम किया तो वहां पर जय श्री राम हो गया काम के गगन भेदी नारे गूंजने लगे ।
-बाक्स ने
सीएम का रोड शो हाई सिक्योरिटी में हुआ संपन्न
9 ड्रोन से निगरानी,संवेदनशील जगहों पर एटीएस तैनात
कानपुर। योगी रोड शो हाई सिक्योरिटी के बीच हुआ। बजरिया से संगीत टाकीज तक चलने वाले रोड शो के बीच आने वाली करीब 50 गलियों को बंद कर दिया गया है। रूट पर ड्रोन से निगरानी, रूट के घरों पर रूफ टॉप सिक्योरिटी, पीएसी और भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है। इसके साथ ही एटीएस के जवानों को भी सिक्योरिटी में लगाया गया है। विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। रोड शो रूट पर एटीएस ने अलग से अपना सिक्योरिटी प्लान तैयार था। ऊंची इमारतों की प्रत्येक बालकनी और मंजिल पर सिपाही दूरबीन और वायरलेस हैंडसेट लेकर तैनात रहेंगे, जो हर गतिविधि की सूचना कंट्रोल रूम को दंगे, जबकि प्रत्येक बिल्डिंग के नीचे एक दरोगा रहेगा। इस दौरान रूट पर पड़ने वाले मकानों की छतें भी पुलिस ने चेक कर ली हैं। नौ चौराहों पर रोड शो के दौरान ड्रोन से निगरानी होगी। वहीं, रूट पर जो निर्माणाधीन मकान थे, उनकी सामग्री हटा दी गई है। राइट साइड पर 32 जगह बेरीकेडिंग करायी गयी।
एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा में 80 मिनट तक चलने वाला रोड शो बजरिया से शुरू होकर संगीत टॉकीज चौराहे पर खत्म होगा। रामबाग, हरसहाय कॉलेज के सामने से होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टॉवर लेनिन पार्क और फिर यहां से ज्वालादेवी, आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज चौराहे तक सीएम जनता का अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान रथ पर सीएम के साथ प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह भोले, प्रकाश पाल व दोनों जिलाध्यक्ष की उपस्थिति रही।