डीआइओएस पर रुपये लेकर परीक्षा केंद्र बनाने का आरोप
-बीएस इंटर कॉलेज की प्रबंधक ने डीएम से की शिकायत
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बीएस इंटर कॉलेज की प्रबंधन ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर रुपये लेकर केंद्र बनाने का आरोप लगाकर डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। डीएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए।बीएस इंटर कॉलेज बाइपास रोड हैवतपुर कटरा की प्रबंधक सरिता अग्निहोत्री ने आज डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि उनके कॉलेज को वर्षो से बोर्ड का परीक्षा क्रेंद्र बनाया जाता रहा है। इस वर्ष जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह ने रुपये का लेन देन कर दो फीट की गली में स्थित रानी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज को केंद्र बना दिया है,गली में स्थित केंद्र कभी भी नहीं बनाए जाते है। हमारे कॉलेज की गलत रिपोर्ट लगाकर उसको केंद्र की सूची से हटा दिया गया है।रुपये लेने के कारण रानी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कोई भी अधिकारी जांच करने के लिए नहीं गया है,जिसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से की जा सकती है। अधिकारियों ने हमारे कॉलेज में किसी शिक्षण कक्ष का निरीक्षण तक नहीं किया है। डीएम ने इस मामले में जांच करके कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है। तहसील की रिपोर्ट पर बीएस इंटर कॉलेज को केंद्र की सूची से बाहर किया गया है।