इत्र पार्क का हुआ निरीक्षण
-डीएम पार्क में वॉटर प्वाइंट शौचालय की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
-इत्र पार्क में 24 घंटे की जाए बिजली की आपूर्ति
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने ठठिया स्थित इत्र पार्क का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों को प्लाट आबंटित हो चुके है।वह लोग उद्योग की स्थापना करके कार्य को प्रारंभ करे। कार्य में किसी प्रकार की समस्या आती है तो यथा संभव मदद की जाएगी।फेज वन में सिविल का काम पूरा पाया गया।डीएम ने आदेश दिया कि बिजली की आपूर्ति 24 घंटे की जाए।पार्क में वॉटर प्लाइंट व शौचालय का निर्माण कराया जाए।चौड़ी सड़कोें के साथ अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन डाली जाए।ओवरहेड टैंक व स्वागत द्वार बनाया जाए। परियोजना को चोरों ओर से बाउंड्रीवॉल से कवर करने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि पांच चरणों में 33 उद्यमियों को भूमि आबंटित की जा चुकी है। एक दिसंबर को इत्र व्यवसाय से जुड़े इच्छुक उद्यमी भूखंड आबंटन के लिए साइड पर निरीक्षण करके परिचर्चा कर सकते है।जिन लोगों ने प्लाट खरीद लिया है वह भी चर्चा में शामिल हो सकते है।इस दौरान डीजीएम ललित यादव,मैनेजर सिविल वी वी सिंह, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह मौजूद रहे।