जे के स्पोर्टिग बना चैंपियन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शिवा क्रिकेट अकैडमी द्वारा आयोजित जे एमडी वर्ल्ड स्कूल मैं चल रही पहली इंटर एकैडमी अंडर-15 फॉर जेएमडी वर्ल्ड स्कूल ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मुकाबले मैं अविनाश यादव के ऑलराउंडर परफॉरमेंस से जेके स्पोर्टिंग ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। पहली पारी मैं मां शारदा डेंटल ने 23.3 ओवर्स में मात्र 90 रन पर ऑलआउट हो गई । लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेके स्पोर्टिंग ने बड़ी आसानी से 13.4 ओवर्स में मैच जीत लिया । प्लेयर ऑफ़ द मैच जेके स्पोर्टिंग के अविनाश यादव व एनटी क्रिकेट एकेडमी के सम्राट सिंह को बेस्ट बोलर व जे के स्पोर्टिंग के आदर्श यादव को बेस्ट बैट्समैंन का अवार्ड चीफ गेस्ट संजीव दीक्षित चेयरमैन जेएमडी वर्ल्ड द्वारा दिया गया। इस मौके पर डॉ बलविंदर सिंह (प्रिंसिपल जीएनएमएस), प्रीति ग्रोवर कोऑर्डिनेटर जीएनएमएस, मोहम्मद आमिर ख़ान एक्स रणजी ट्रॉफी प्लेयर व चीफ कोच यूपी टी-20 लीग काशी रुद्रा, अरविंद सोलंकी डायरेक्टर ऑफ़ शिवा क्रिकेट एकैडमी, राहुल गुप्ता व रवि सैनी मौजूद रहे।
|