वेद पहलवान को महाराष्ट्र में मिला कांस्य
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। महाराष्ट्र के नासिक में 22 से 25 जुलाई को आयोजित 36 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में रेल डाक सेवा कानपुर मे कार्यरत पहलवान वेद प्रकाश यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कानपुर एवं भारतीय डाक विभाग का मान बढ़ाया । वेद प्रकाश यादव ने 97 किलो भारवर्ग ग्रीको रोमन स्टाइल की कुश्ती प्रतियोगिता मे ब्रोंज मेडल हासिल कर कानपुर का परचम लहराया हैं। वेद प्रकाश यादव रेलवे डाक सेवा में कार्यरत हैं। पहलवान वेद प्रकाश यादव की इस उपलब्धि पर पोस्टमास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र सुबोध कुमार सिंह, प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवा मनोज कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षक कानपुर देहात सर्वेश कुमार मिश्रा, विनय अवस्थी, अमर सिंह, विष्णु गुप्ता, ,प्रतीक पांडेय, राहुल यादव, विपुल मिश्रा आनंद, अभय सोनी, संदीप सेठी, आकाशू सिंह, राहुल सोनार ,मनीष अवस्थी, आशीष पटेल, स्वप्निल, दीपक, अभय पांडेय, बृजेंद्र यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।
|