घण्टाघर सुपर किंग्स क्रिकेट टीम ने जीता मैच रचा इतिहास |
-इतिहास में पहली बार हुआ श्री श्याम परिवार बनाम जागरण परिवार से क्रिकेट का मुकाबला |
-श्री श्याम परिवार ने क्रिकेट के जरिए झोंकी ताकत दिखाया करिश्मा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | माॅल रोड स्थित लल्लू प्रसाद इण्टर कालेज के खेल मैदान में रविवार रात्रि घण्टाघर सुपर किंग्स एवं किदवई नगर वारियर्स के बीच एक दिवसीय जबर्दश्त क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें घण्टाघर सुपर किंग्स टीम कैप्टन त्रिशित राज कश्यप ने किदवई नगर वारियर्स टीम कैप्टन धीरज कपूर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 129 रन बनाए जिसके जवाब में किदवई नगर वारियर्स टीम साधारण लक्ष्य को बहुत ही कठिन बना बैठी टीम का गेंदबाजी आक्रमण जिसके आगे बड़े बड़े दिग्गज एक के बाद एक धराशाई होते गए कड़े मुकाबले के बीच कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि घण्टाघर की टीम पर कोई दबाव है सभी क्रिकेट खिलाड़ियों ने जी जान लगाकर एक जुट होकर माहौल बना दिया और अंत में 24 रनों से जीतकर परचम लहरा दिया | वहीं एक ओर जहां घण्टाघर सुपर किंग्स टीम हंसी खुशी से गदगद नजर आयीं वहीं किदवई नगर वारियर्स टीम मायूस नजर आई। घण्टाघर टीम खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले मिल जीत की बधाई प्रेषित की इस मौके पर टीम कैप्टन त्रिशित राज कश्यप, शशांक दीक्षित, अभिषेक शुक्ला, श्याम जी लाडला अनमोल,सत्यम,अनुज श्रीवास्तव,यस त्रिपाठी, आदर्श राठौर, अनुज अलबेला गौरव तिवारी, निखिल आदि रहे |