जिलाधिकारी ने दवाइयों के भण्डारण किए जाने के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार की अध्यक्षता में नवीन सभागार, सरसैया घाट में शीतलहर एवं घने कोहरे के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सड़कों पर गड्ढों के मरम्मत का कार्य, डिवाइडर की मरम्मत एवं मानक के अनुसार रंग रोगन, रोड सर्फ़िंग मार्किंग गतिरोधक, जेब्रा क्रॉसिंग इत्यादि पर पेंटिंग का कार्य, रेडियम स्टीकर, नव निर्माण रोडों पर बैरिकेडिंग इत्यादि का कार्य किए जाने के संबंध में पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिकारियों को निर्देश दिये।प्रमुख सड़कों मार्गो एंव मोहल्लों में स्थापित प्रकाश बिंदुओं को तत्काल ठीक कराए जाने के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। समस्त वाहनों पर नारंगी रंग का चेतावनी स्टीकर (रेडियम) लगवाए जाने हेतु, यातायात के नियमों का पालन किए जाने के संबंध में। सड़क किनारे पर सोते हुए व्यक्तियों को कंबल वितरण और उन्हें रैन बसेरों में सुरक्षित ले जाने के संबध में आर0टी0ओ0 के अधिकारियों को निर्देश दिये। महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाना एवं उसकी पोर्टल पर प्रतिदिन फोटो सहित फीडिंग किए जाने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। जनपद में निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर से बचाने हेतु कम्बल का वितरण किया जाना एवं वितरण उपरांत प्रत्येक व्यक्ति का डाटा फोटो सहित 'राहत पोर्टल' पर फ़ीड किया जाने के निर्देश दिए। रैन बसेरों की साफ- सफाई एवं आवश्यक संसाधनों के साथ-साथ शौचालय, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, पेयजल, कम्बल, चादर, तकिया, गद्दा, आदि अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। समस्त रैन बसेरों में नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाना एवं प्रत्येक कर्मचारी के नंबर रैन बसेरा गेट पर चस्पा किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाए जाने के उपरांत अलाव को ठीक ढंग से बुझाये जाने के संबंध में लोगों को जागरुक किया जाए। गौशालाओं को चिन्हित करके पशुओं के लिए अलाव एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कर सूचना प्रेषित करना। पशुओं में निमोनिया डायरिया इत्यादि तथा टीकाकरण न होने के कारण खुरपका, मुंहपका आदि बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से किए जाने के संबंध में एवं दवाइयां का भंडारण सुनिश्चित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।
जनपद के समस्त विद्यालयों में शिक्षकों के माध्यम से ठंड से बचाव तथा खान-पान के बारे में प्रशिक्षित व जागरुक किये जाने के संबंध में। बच्चों को सड़क दुर्घटना एवं यातायात के नियमों के संबंध में भी जागरूक किया जाए । घने कोहरे के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं घायल व्यक्तियों के त्वरित बचाव एवं उपचार हेतु आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित किया जाना जिसमें जिला एंव ब्लॉक स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों एवं निजी चिकित्सालयों में बेड आरक्षित करने एवं दवाइयों के भंडारण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। लेबर चौराहों का निरीक्षण किया जाना तथा निराश्रित, असहाय, कमजोर और गरीब व्यक्तियों को तहसीलदारों के माध्यम से कम्बल वितरित किया जाए। गांव एवं नगरीय क्षेत्र में निराश्रित, असहाय एवं कमजोर गरीब व्यक्तियों को चिन्हित करके तहसीलदारों के माध्यम से कम्बल का वितरित किया जाए। बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, जुगबीर सिंह आपदा विशेषज्ञ सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।