जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में समस्याओं को त्वरित निस्तारित के दिए निर्देश
कानपुर | जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अवैध अतिक्रमण हटाने, पार्कों में ग्रीन बेल्ट स्थापित करने आदि समस्याओं पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई। जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागोंके उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए अमित पुष्कर ग्राम मऊनखत पोस्ट बीबीपुर घाटमपुर द्वारा अवगत कराया गया कि यूपी इन्वेस्ट की एनएलएस की योजना के अंतर्गत उनकी इकाई निर्माणाधीन है जिसे क्षेत्रीय दबंगो एवं गुण्डो द्वारा इकाई निर्माण में बाधा पहुंचाई जा रही है जिस पर जिलाधिकरी द्वारा तत्काल उप जिलाधिकारी घाटमपुर एवं सहायक पुलिस आयुक्त के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित कराए । आईआईए द्वारा मेसर्स पीएम फ्लैक्स पैक, डी-69 पनकी साइड -5 उधोग परिसर को जाने वाली निर्माणाधीन बाद इंटरलाकिंग कार्य ठीक से न कराए जाने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधिअन इंटरलाकिंग को ठीक कराने के निर्देश दिए गए । मेसर्स मिश्रा इण्डस्ट्रीज, एम.टी.सी. डी-34 पनकी इण्ड. एरिया साइट-3 द्वारा स्थित क्षेत्र मेंजल की निकासी हेतु बनायी गई पुलिया अत्यन्त सकरी एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे सड़क व उद्योग परिसर में जल भराव की समस्या उत्पन्न रहती है जिला पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशिकत किया गया कि क्षेत्र का सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत की जाए। दादा नगर से लेकर पनकी साइट-1,2,3 के कतिपय स्थानों पर कबाड़ियां द्वारा अनाधिकृत कब्जा किए जाने की समस्या के दृष्टिगत नगर निगम, कानपुर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग एवं यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण को मुक्त कराया जाए। मोहित गुप्ता मैसर्स डेल्टा ड्ररेक्ट्रेस प्रा० लि०, ग्राम महाराजपुर तहसील बिल्हौर कानपुर में स्थित भूमि के अभिलेखों में अभी तक कम्पनी के पूर्व निदेशक डी.एन. गुप्ता का नाम दर्ज है, जबकि उनकी मृत्यु वर्ष 2002 में ही हो गई थी, जिसके उपरान्त कम्पनी अभिलेखों में नाम परिवर्तन करने हेतु विभाग से अनुरोध किया गया था किन्तु अभी तक नाम परिवर्तन संबंध में समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार बिल्हौर को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए । लघु उद्योग भारती द्वारा बजरंगबली औद्योगिक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों पर जल निकासी, अवैध अतिक्रमण एवं स्ट्रीट लाइट आदि लगाने के संबंध में शिकायत की गई इसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि संबंधित क्षेत्र से वसूले गए टैक्स के सापेक्ष 60% क्षेत्र में कार्य कराया जाए तथा तत्काल क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को मोटरेबल कराना सुनिश्चित किया जाए। चकरी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट न होने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता नगर निगम प्रकाश मार्ग को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल क्षेत्र के प्रारंभ में एक स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय प्रबंधक, यू.पी.सी.डा. समेत विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
|