गंगा टास्क फोर्स ने चलाया स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने परमट घाट पर चलाया स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान जिसमें एनसीसी का कैडेट्स और घाटों मे आए हुए लोगो उपस्थित रहा। गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। इस जागरूकता अभियान मे गंगा टास्क फोर्स के नाइब सूबेदार टेक बहादुर थापा ने उपस्थित कैडेट्स तथा घाटों मे आए लोगो को स्वच्छता के बारे में बताया कि स्वच्छता मनुष्य जीवन के लिए उसका मूल आधार होता है। एक स्वच्छ व्यक्ति ही स्वच्छ समाज का निर्माण करता है। हमें स्वयं और अपना आसपास के वातावरण को हमेशा स्वच्छ और साफ रखना चाहिए, साथ ही हमारे आसपास रह रहें लोगों को भी स्वच्छता का महत्व बताना चाहिए। हमारे आसपास स्वच्छता रहने से हम कई प्रकार की बीमारियों से अपने आप को बचा सकते है । गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने एनसीसी कैडेट्स और घाटों मे आए लोगो के साथ मिलकर परमट घाट के परिसर को सफाई किया। अंत मे नाइब सूबेदार टेक बहादुर थापा ने वहां उपस्थित सभी लोगो को जहां भी रहे स्वच्छता के लिए ध्यान देने और जब भी घाटों मे आते है तो किसी प्रकार की गंदकी ना करने का आग्रह किया।
|