छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम प्रथम चरण प्रमाण पत्रों का वितरण ए पी सेन सभागार, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ मे किया गया। भारत सरकार युथा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत के समस्त पुलिस महानिदेशक एवं क्षेत्रीय निवेशक रासेयो के सहयोग से देश के समस्त प्रदेशों में सत्र 2023-24 में 30 दिवसीय छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवक द्वारा प्रतिभाग किया गया था l जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के साथ स्वयंसेवक रवि शंकर शर्मा, कनिष्क तिवारी को राज्य स्तर पर पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रंथ, आशीष गुप्ता पुलिस अधीक्षक (आईपीएस, पुलिस महानिदेशालय उप्र पुलिस) देव रंजन वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक समरदीप सक्सेना, विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ मंजू सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l
|