तेज रफ्तार अनियंत्रित टूरिस्ट बस पलटी: हादसे में 16 यात्री हुए घायल
U-बस में फंसे यात्रियों में मची चीख-पुकार, पुलिस ने सभी को निकाला बाहर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पनकी मंदिर में एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस पलट गई। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत से यात्रियों को बाहर निकाला और पास के अस्पतालों में एडमिट कराया।
बस में 30 यात्री सवार थे, जांच के दौरान पाया गया कि बस में ऊपर से लेकर नीचे और अंदर सवारियों के साथ अवैध रूप से सामान भरा हुआ था। इस वजह से यात्रियों को ज्यादा चोट आई है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात 2 बजे पीआरवी को सूचना मिली कि कुनाल टूरिस्ट बस सर्विस की बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- UP 35 T 3771 है। ये बस रामा पैलेस पनकी मंदिर के पास पनकी से कोयला नगर रामादेवी लौट रही थी। भाटिया तिराहा के आगे रेलवे पुल के पास अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। बस में यात्री फंसे हुए हैं और चीख-पुकार मची है। मामले की जानकारी मिलते ही पनकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान 30 सवारियों में से घायल हुए 16 यात्रियों को पास के अलग-अलग हॉस्पिटल में एंबुलेंस की मदद से एडमिट कराया। इसके साथ ही उनके परिवारीजनों को फोन पर हादसे की सूचना दी गई।