डीएम ने पिछड़ा वर्ग का एक भी छात्रवृत्ति आवेदन न होने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एंव दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान
शैक्षणिक संस्थानो के स्तर से 27115 आवेदनो के सापेक्ष मात्र 6585 आवेदनो के अग्रसारित किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। तत्क्रम में दिनाॅक 15 दिसम्बर 2024 तक समस्त आवेदनो को अग्रसारित करने हेतु निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कक्षा 9-10 के 124 शिक्षण संस्थानो द्वारा पिछड़ा वर्ग का एक भी छात्रवृत्ति आवेदन नही होने के कारण समस्त 124 संबंधित शिक्षण संस्था की मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर को दिये गये। साथी समस्त 124 शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रत्येक पत्र छात्रों के फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के विद्यालयों की प्रोफाइल एवं फीस एवं सीट सत्यापित कर उनके डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक करना सुनिश्चितकिया जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के ग्रुप एक के पाठ्यक्रम वाले शिक्षण संस्थाओं द्वारा अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाए। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर छात्रवृत्ति न मिलने की दशा में शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद के 66 दशमोत्तर शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा अपनी प्रोफाइल लॉक नहीं की गई है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन 66 दशमोत्तर शैक्षणिक संस्थाओ द्वारा अभी तक अपनी प्रोफाइल लाॅक नही की है। उनके विरूद्ध भी मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही किये जाने हेतु नोटिस निर्गत किया जाए । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं अन्य समस्त एफिलियेटिंग एजेन्सी को 15 दिनो के अन्दर मास्टर डाटा लाॅक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही रजिस्ट्रार, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बैठक में न आने कारण उनको कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।