कांग्रेसियों ने दी डा.आंबेडकर को श्रद्धांजलि
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कांग्रेस नेताओं ने डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर नसरापुर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि हमारे संविधान को तैयार करने में डॉ.भीमराव आंबेडकर की बड़ी भूमिका थी।इसी वजह से वह संविधान निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं।इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा, महिला जिला अध्यक्ष रीना वर्मा, जिला सचिव प्रदीप केलकर, सत्य प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।