मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 112 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 112 जोड़ो की रीति रिवाज के साथ शादी की गई।एक दूसरे का हाथ थाम कर अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।राज्यमंत्री सहित डीएम-एसपी ने नव जोड़ो को बधाई व उपहार दिए।शहर के पीएसएम डिग्री कॉलेज में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण ने सभी नवदंपतियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आपको स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे है। मुर्गी पालन,बकरी पालन सहित इत्र का काम घर में कर सकते है। डबल इंजन की सरकार आपके सभी सपने पूरे करेगी।डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल व एसपी अमित कुमार आनंद ने भी सभी जोडों को बधाई दी।112 जोड़ों की उनके परिजनों की बीच में रीत रिवाज के साथ शादी करवाई गई।इसमें तीन मुस्लिम परिवार के लोगों को निकाह कराया गया।