वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । यूरोकिड्स केशवपुरम की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सेठ एम.आर. जयपुरिया रकूल आजाद नगर में रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में और विद्यालय की प्रिसिपल श्रीमती निकिता बजाज के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और स्टाफ को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में तीन से सात साल के बच्चों ने ओलंपिक थीम में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा अलग- अलंग परिधानों में ट्रेन रेस बाल बैलेंसिंग रिले रेस, पिरामिड, नृत्य जैसे अनेक प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने छात्रों के प्रदर्शन की भरपुर सराहना की। ने राभी का विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतियोगियों और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।