बीएनएसडी शिक्षा निकेतन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग उप्र द्वारा झांसी मण्डल में आयोजित राज्य-स्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता में कानपुर मण्डल से प्रतिनिधित्व करते हुए बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज की छात्रा उन्नति सिंह (कक्षा-10) ने "बच्चों में बढ़ती अवसादग्रस्तता और आत्महत्या की प्रवृत्ति में परिवार, विद्यालय और समाज की भूमिका" विषय पर पक्ष में एवं छात्रा राशि अवस्थी (कक्षा-10) ने विपक्ष में अपनी विशिष्ट शैली में तथ्यपरक वक्तव्य रखते हुए सर्वश्रेष्ठ एकल वक्ता के रूप में प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर न केवल विद्यालय का अपितु कानपुर मण्डल का गौरव बढ़ाया।
|