ध्यान व्यक्त के स्वास्थ्य, कल्याण में निभाता हैं, सकारात्मक भूमिका
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में"श्री हंस मंदिर श्याम नगर में श्यामनगर में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन किया गया श्री सतपाल जी महाराज की शिष्या साध्वी चंदन बाई जी ने बताया कि भौतिक और आध्यात्मिक उत्थान का आधार है ध्यान व्यक्त के स्वास्थ्य और कल्याण में सकारात्मक भूमिका निभाता है ध्यान आगे बाई जी नेकहा की ध्यान एक प्राचीन अभ्यास है जो आधुनिक समय में ध्यान करने से तनाव चिंता कुंठा घबराहट आदि ठीक हो जाते हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साध्वी प्रज्ञा बाई जी, साध्वी सम्पदा बाई, इंद्रावती बाई जी,शैलेंद्र पाल, मिथिलेश सोनी, अमित यादव, आदि ।