महिलाओं ने सुनी श्री मद देवी भागवत महापुराण कथा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | श्री राम नवमी महोत्सव कमेटी लाठी मोहाल जानकी परिवार द्वारा आयोजित रामलीला भवन मेस्टन रोड में श्री मद देवी भागवत महापुराण कथा में आचार्य मंजेश कृष्ण शास्त्री के द्वारा महिषासुर के जन्म तथा माता रानी के द्वारा महिषासुर के वध की कथा का वर्णन किया गया जानकी परिवार द्वारा कथा के अंत में माता रानी के द्वारा महिषासुर के वध की लीला का बड़े ही आकर्षक रूप में मंचन किया गया। जिससे कथा प्रांगण भगवती मय हो गया जानकी परिवार से संयोजक संतोष कुमार शुक्ल अध्यक्षा प्रीति गुप्ता मंत्राणी उपासना गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, रिंकी गुप्ता, ममता ओमर वैभवी गुप्ता आदि सदस्याएं मौजूद रहीं।
|