ठंड से कंपकंपाते हुए असहाय लोगों को बांटा कंबल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के डीआरएम हिमांशु बडोनी के निर्देशन एवं कानपुर के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह के नेतृत्व में नववर्ष के पहले दिन रात्रि में ठिठुरन भरी ठंड में बड़ा चौराहा, हैलट अस्पताल, गुमटी एवं घंटाघर इलाकों में ठण्ड के ठिठुर रहें गरीब ,निराश्रित एवं असहाय लोगों के बीच स्वंय जाकर निःशुल्क कंबल वितरण किया गया। जिन लोगों को कंबल प्राप्त हुआ उन्होंने कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर आशुतोष सिंह ने जानकारी दी कि गरीबों, असहाय एवं निराश्रित लोगों के बीच निःशुल्क कंबल वितरण का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा उन्होंने इस अभियान में रेल व्यवसाय से जुड़े कानपुर लॉजिस्टिक पार्क के सहयोग की भी सराहना की और धन्यवाद दिया।
|