विवि और मेडिकल कॉलेज के एप से मातृ-शिशु सेहत की निगरानी करेगा
U-गर्भधारण के बाद से ही ट्रैकिंग की जाएगी
U-सुधार और टीकाकरण का भी रखा जाएगा ध्यान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज मातृ एवं शिशु कल्याण एप से मां और बच्चे की सेहत की मॉनीटरिंग करेगा। एप के जरिये माता और बच्चे की सेहत का पूरा ब्योरा सुरक्षित रखा जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बीच करार हो गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि यह प्रोजेक्ट शुरू करने वाला जीएसवीएम प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज है। इसके सफल होने पर प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी इसे शुरू किया जाएगा। यह एप एक निजी कंपनी ने तैयार किया है।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि इस एप के इस्तेमाल से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना उद्देश्य है। एप के जरिये महिलाओं की सेहत की गर्भधारण के बाद से ही ट्रैकिंग की जाएगी। उन्हें समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, पोषण आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे गर्भावस्था के जोखिमों की पहचान जल्द हो सकेगी और जटिलताओं का खतरा कम होगा। शिशु के पोषण स्तर में सुधार और टीकाकरण का भी ध्यान रखा जाएगा। यह शोध चार वर्ष चलेगा। करार के दौरान प्राचार्य डॉ. काला, हैलट के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह, डॉ. एके आर्या तथा विश्वविद्यालय की ओर से डीन इनोवेशंस डॉ. शिल्पा, अनिल कुमार त्रिपाठी, यशी वाजपेयी आदि मौजूद रहे।