पुलिस उपायुक्त पश्चिम/ अपर पुलिस आयुक्त द्वारा गंगा स्नान की सुरक्षा का लिया जायजा
U-कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके शुरू की जांच
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त पश्चिम /अपर पुलिस आयुक्त द्वारा थाना बिठूर क्षेत्र में ब्रह्मावर्त घाट, गोदारा घाट,उत्तर घाट,सीता घाट,तुलसीराम घाट, रानी लक्ष्मीबाई घाट,कौशल्या घाट,छप्पर घाट, भारत घाट, लक्ष्मण घाट, भैरव घाट पर गंगा स्नान की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मोटर
बोट से जायजा लिया गया। ड्यूटी मे लगे अधिकारी /कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरो व ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है इसके अलावा, घाटों के किनारे लकड़ी की बाड़ लगाकर घाट को सुरक्षित करने, साफ सफाई, अलाव की व्यवस्था व रस्सा की व्यवस्था (ताकि श्रद्धालु आगे जाकर स्नान ना करें) व ट्रैफिक व्यवस्था, लाउडस्पीकर की व्यवस्था (निर्देश देने हेतु ), घाट पर पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी तैनात करने, गोताखोरो की तैनाती की गयीं है , गंगा स्नान सकुशल संपन्न कराया जा रहा है |