पुरानी रंजिश में 6 लोगों ने दो भाईयों पर जानलेवा हमला,
मुकदमा दर्ज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कोतवाली नरवल क्षेत्र में एक गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम थरेपाह में पुरानी रंजिश को लेकर 6 लोगों ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित शिवम सिंह ने बताया कि वह अपने भाई अजय सिंह के साथ खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी गांव के ही रहने वाले सदन सिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौच शुरू कर दी।
जब शिवम और अजय ने इसका विरोध किया, तो सदन सिंह के साथ लालू सिंह, पुतन सिंह, सुरजन सिंह, अंकित सिंह और संकित सिंह ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। नरवल कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने पुष्टि की है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।