पीलीभीत डीएम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मंे आगामी वृक्षारोपण सत्र के विभागो को लक्ष्य आवंटित किये गए. वृक्षारोपण हेतु वन विभाग को 250000, पर्यावरण विभाग को 116000, ग्राम विकास विभाग को 1992000, राजस्व को 167000, पंचायत राज विभाग को 20300, आवास विकास विभाग को 9000, औद्योगिक विकास को 10000, नगर विकास को 36000, लोक निर्माण विभाग को 22000, जल शक्ति 22000, रेशम विभाग को 23000, क़ृषि 390000, पशुपालन को 9000, सहकारिता को 8820, उद्योग विभाग को 17000, ऊर्जा विभाग को 6860, माध्यमिक शिक्षा को 12000, बेसिक शिक्षा को 20000, प्राविधिक शिक्षा को 31000, उच्च शिक्षा को 31000, श्रम विभाग को 5500, स्वास्थ्य विभाग को 5200, परिवहन विभाग को 5200, रेलवे को 16000,रक्षा विभाग को 9000,उद्यान विभाग को 247000, गृह विभाग को 12320 कुल 3661700 वृक्षों का रोपड़ का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिला गंगा समिति की बैठक में आवास विकास यशवन्तरी देवी रोड पर तालाब में बाले मिया की मजार के पास एम आर एफ सेंटर के पीछे पूरनपुर हाइवे पर एरीना कार एजेंसी के पास एवं कलीनगर एम आर एफ सेंटर के पास ठोस अपशिष्ट डाले जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बंधित नगर पालिका को अपशिष्ट साफ करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अन टेपड नाले जों सीधे नदियों में गिर रहे हैं, उनको जल्द टेपड करने कर निर्देश दिए गंगा समिति के नमित सदस्य निर्भय सिंह द्वारा गोमती उदगम स्थल पर पुल निर्माण के समय नदी की धार रोकने के लिए डाली गई मिट्टी को हटवाने की माँग की जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मिट्टी हटवाने के निर्देश दिए। नामित सदस्य द्वारा गोतमी उदगम के बाद गोमती के प्रवाह वाले गांवो में राजस्व अभिलेखो में गोमती नदी दर्ज नहीं होने की बात उठाई जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द टीम गठित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह, प्रभागीय निदेशक भरत कुमार डी के, उपप्रभागीय वनाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार उप आयुक्त उद्योग, आशुतोष गुप्ता प्रभारी ईओ नगर पालिका, ए आर सहकारिता डॉ प्रदीप कुमार सिंह, श्रीमती वंदना सिंह डीसी मनरेगा समेत अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।