अमरिया व्यापार मंडल की समीक्षा बैठक आला हजरत पैलेस में आयोजित की गई।
बुद्ध सेन कश्यप जिला संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत तहसील अमरिया में आला हजरत पैलेस में मीटिंग हुई जिसमें खाद्य रसद के अधिकारी पीलीभीत से शामिल हुए। इस बैठक में तहसील अमरिया के खाद्य रसद के प्रशिक्षण अधिकारी शिवम सिंह ने कई संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें स्वीट्स मिठाई, होटल्स और किराना दुकानों से जुड़े मुद्दे शामिल थे। खाद्य रसद विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियो को बताया कि आप किसी भी सामग्री में मिलावट न करें रामौतार यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी तेज बहादुर कस्बा अमरिया के व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष असगर अली कोषाध्यक्ष इमरान कादरी महामंत्री मदनलाल गुप्ता उपमंत्री रामदास गुप्ता पप्पू मलिक राजन अरोरा मुजाहिद अली सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।