जीएसवीएम कॉलेज में जिलाधिकारी ने की माँ सरस्वती मूर्ति की स्थापना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक चिकित्सालय महाविद्यालय में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा महाविद्यालय में माँ सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवम
छात्र पार्क के जीर्णोद्धार का अनावरण किया गया l
कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि महाविद्यालय में जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना की गई साथ ही पूजा अर्चना कर मरीज़ों की सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर माइक्रो बायोलॉजी विभाग के डॉ चयनिका काला, मेडिसिन विभाग के डॉ जे एस कुशवाहा, स्त्री रोग विभाग के प्रो डॉ पविका लाल, मीडिया प्रभारी डॉ सीमा द्विवेदी समेत वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।