समधन सिद्दीकी टीम ने पौखरियापुर टीम को हराया
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। दारासराय स्थित काॅलोनी के पास चल रहे गौरी क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच सोमवार को पौखरियापुर व समधन सिद्दीकी टीम के बीच खेला गया।पौखरियापुर टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में आठ विकेट खोकर 114 रन बनाए। जवाब में उतरी समधन सिद्दीकी टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की।कमेटी ने सिद्दीकी टीम के खिलाड़ी धीरेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।इस दौरान सभासद आजम खान,मोहम्मद नफीस बम्बईया, अब्दुल्ला खान,टूर्नामेंट के स्कोरर आकिब खान मौजूद रहे।