पुलिस अफसरों ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान, परखे सुरक्षा इंतजाम
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिले की बैंक शाखाओं में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अफसरों ने बैंकों में सुरक्षा इंतजाम परखते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्कता बरतने का सुझाव दिया।बैंक में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजदीकी थाने व पुलिस चौकी पर सूचना देने की बात कही। एटीएम व बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई।क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार ने बैंक शाखाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।सुरक्षा गार्डों की ब्रीफिंग भी की।इस दौरान सीसीटीवी, डीवीआर, सायरन आदि सुरक्षात्मक उपायों की स्थिति चेक की।लोगों के आवागमन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी सड़क की ओर लगाने का निर्देश दिया। मिली खामियों को दुरुस्त करने की हिदायत भी दी।