हवन-पूजन कर विद्या की देवी सरस्वती को किया नमन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।वसंत पंचमी पर मंदिरों, गायत्री शक्तिपीठ और शिक्षण संस्थाओं में मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। साथ ही ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती का नमन कर लोगों ने आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में पीले फूलों से आकर्षक रंगोली सजाई गई। वसंत पंचमी पर्व शहर समेत पूरे दिन में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया।लोगों ने पीतवस्त्रधारण कर पीले का खाद्य पदार्थ ग्रहण किया।उमर्दा विकास खंड के ग्राम महसौनापुर के प्राथमिक विद्यालय में वैभव राजपूत ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना करते हुए हवन में आहुति दी।मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके पूजन किया गया।इसके पश्चात विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने पतंग उड़ाकर संघर्षों के साथ हमेशा ऊंची उड़ान का संदेश दिया।इस दौरान शिक्षक ओमी तिवारी, शानू वर्मा, पूर्णा शुक्ला, शिवम तिवारी,नन्हीं परी, स्नेहलता गौतम, साधना तिवारी, बबली समेत छात्र-छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।