बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर सीएमओ ने शुरू किया अभियान
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. स्वदेश गुप्ता ने आज कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पेट में कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।सीएमओ ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में 10 फरबरी को मनाए जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्र-छात्राओं को कीड़ों की दवा अलमंडाजॉल खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर डिप्टी सीएम ओ डा.सुरेंद्र चौधरी,डा.महेंद्रभान, डा.बृजेश शुक्ला, डा.अमिता पटेरिया,अपर शोध अधिकारी बाई के मंजुल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डा.सुधांशु दुबे,आयुष डा.पवन श्रीवास्तव ,स्टाफ नर्स नीलम यादव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य बृज किशोर त्रिपाठी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।