आधार कैम्प का आयोजन’
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जितिन प्रसाद, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद के व्यक्तिगत दिशानिर्देश पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से पीलीभीत जिले में 02 जनवरी से आधार नामांकन और अपडेशन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आधार कैम्प लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है ताकि लोगों की आधार से संबंधित सुविधा का लाभ आसानी से मिल सके। विशेष अभियान के अंतर्गत पूरनपुर तहसील कार्यालय, पूरनपुर ब्लॉक कार्यालय, पूरनपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र, पूरनपुर डाक घर, पूरनपुर बार एसोसिएशन, जोगराजपुर ग्राम पंचायत भवन, ग्राम पंचायत माधोताण्डा, पसियापुर बिलसंडा और ललौरीखेड़ा ब्लॉक में विशेष आधार कैम्प आयोजित किए गए।
वर्तमान समय में पीलीभीत कारागार, नगर पंचायत जहानाबाद, कलीनगर पोस्ट ऑफिस, ग्राम पंचायत राम नगरा साथ ही जिले के 06 ब्लॉक पूरनपुर, बीसलपुर, ललौरीखेड़ा, बिलसंडा, बरखेड़ा, और अमरिया में विशेष आधार कैम्प आयोजित हो रहे है। आधार कैम्प लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है ताकि लोगों की आधार से संबंधित सुविधा का लाभ उनको अपने नजदीक में ही मिल सके और उनको कही और ना जाना पड़े।
02 जनवरी 2025 से आयोजित इस विशेष अभियान में 10 फरवरी 2025 तक लगभग 12 हजार लोगों का आधार नामांकन और अपडेट किया गया।
आधार नामांकन के अलावा विशेष कैम्प में पता अपडेशन, मोबाईल अपडेशन, जन्मतिथि अपडेशन, नाम अपडेशन, बायोमेट्रिक अपडेशन और फोटो अपडेशन और ई-मेल अपडेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। वर्तमान समय में पीलीभीत जिले में 167 आधार नामांकन और अपडेशन मशीन की मदद से आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। निवासी अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने के लिए https://bhuvan&app3-nrsc-gov-in/aadhaar/ पर लॉग इन करें।