समाज कल्याण विभाग ने वृद्ध जनों को कराया कुम्भ में स्नान
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिला समाज कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह ने बताया है कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग के अथक प्रयासों से प्रथम बार जनपद में संचालित वृद्धाश्रम में निवासरत 43 वृद्धजनों को प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान कराया गया इसके साथ ही वरिष्ठजनों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाये गये पैवेलियन का भ्रमण भी किया गया।समाज कल्याण विभाग द्वारा कुम्भ क्षेत्र में पहली बार वरिष्ठजनों के लिए अस्थायी आश्रम 100 बेड की क्षमता का तैयार किया गया है। आश्रम में वरिष्ठजनों को निःशुल्क भोजन,आवागमन और रूकने की व्यवथा तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिये कैम्प में डॉक्टर भी तैनात किये गये हैं।सुबह योग और ध्यान के साथ उठते है, सायं को भजन, कीर्तन के कार्यक्रम में वृद्धजन हिस्सा लेते हैं।समाज कल्याण विभाग के कैम्प में सामाजिक समरसता की झलक भी देखने को मिलती हैं।जनपद से 43 वृद्धजन महाकुम्भ स्नान के पश्चात पुलिस लाइन कन्नौज स्थित आश्रम में सकुशल वापस आ गए।