शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात की स्थिति का लिया जायजा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महाकुंभ प्रयागराज 2025 के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा फज़लगंज, दीप तिराहा, सचान चौराहा एवं नौबस्ता चौराहा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रमुख चौराहों पर यातायात की स्थिति का जायजा लिया और सुचारू यातायात प्रवाह बनाए रखने,विशेष सतर्कता बरतने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार का यातायात दबाव न बने और सड़क पर यातायात बिना किसी अवरोध के चलता रहे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता, थाना प्रभारी हनुमंत विहार, यातायात निरीक्षक दक्षिण मय फोर्स भी मौजूद रहे।
|