राजा परीक्षित व सुखदेव के जन्म कथा का भक्तों ने किया श्रवण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शास्त्री नगर स्थित श्री रामलला गोपाल मंदिर जन सेवा आश्रम समिति के तत्वाधान में श्री रामलला गोपाल मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक उमेश शुक्ला ने राजा परीक्षित व सुखदेव जी के जन्म का वर्णन किया।
श्री रामलला गोपाल मंदिर के व्यवस्थापक महंत श्री 108 बलराम दास जी महाराज ने बताया की कथा दे दूसरे दिन रिटायर्ड उपभोगता फोरम के जज आर एन सिंह ने भगवान की पूजा अर्चना की। इसी क्रम में कथा वाचक उमेश शुक्ला ने कथा के दूसरे दिन राजा परीक्षित व सुखदेव जी के साथ अन्य अवतारों की कथा का वर्णन किया। कथा सुन कर सभी भक्तगण मंत्र मुग्ध हो उठे। इसके बाद कीर्तन किया गया। इस दौरान पंडित अरुण द्विवेदी पंडित गोपाल जी त्रिपाठी यज्ञकर्ता सोमदत्त द्विवेदी, यजमान में अशोक वर्मा, कुसुमा वर्मा, ओमप्रकाश अग्निहोत्री व लक्ष्मी अग्निहोत्री मौजूद रही।