विवि और द हिन्दू टूडे ग्रुप लंदन के बीच हस्ताक्षर हुआ समझौता ज्ञापन
U-भारतीय छात्रों का विदेशी मीडिया के साथ जुड़ाव से वसुधैव कुटुम्बकम की होगी मजबूत: प्रो. विनय कुमार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का गुरूवार को लंदन स्थित मीडिया ग्रुप ‘‘द हिन्दू टुडे’’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा, कि यह हमारे लिए एक बेहतरीन अवसर है, जब हम अपनी बातों को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर मजबूती से रख पाएंगे। उन्होंने इस अवसर विवि के साथ बढ़ रहे अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘द हिन्दू टुडे’’ के साथ जुड़कर सीएसजेएमयू को अपनी प्रतिभा और रोजगार के लिए और अधिक अवसर हासिल होंगे।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव और ‘‘द हिन्दू टुडे’’ मीडिया समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप शर्मा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए दस्तावेजों का हस्तांतरण किया। प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि यह एमओयू हमारे विवि के लिए अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को नया आयाम देने का कार्य करेगा। अंतर्राष्ट्रीय संबंध परिषद के निदेशक डॉ. सुधांशु पाण्डिया ने कहा कि ‘‘द हिन्दू टुडे’’ के साथ जुड़कर हम अपने सफर को और अधिक गति देने में कामयाब हुए हैं। इस अवसर पर डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला और सागर कनौजिया आदि की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।