पशुपतिनाथ मंदिर के कार्यक्रम में जुटेगी भक्तों की भारी भीड़
U-रविवार को पंचमुखी शिवलिंग पर 8.5 किलो का चांदी का अर्घा होगा स्थापित, रद्राभिषेक एवं भंडारे का भी आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कल्याणपुर के आकार श्री पशुपतिनाथ शिव मंदिर, जिसको नेपाली मंदिर नाम से भी जाना जाता है, वहां 16 फरवरी, रविवार को पंचमुखी शिवलिंग पर चांदी का अर्घा स्थापित किया जा रहा है। शिवलिंग पर स्थापित किया जाने वाला चांदी का अर्घा लगभग 8.5 किलो का होगा। वहीं शिवलिंग के आसपास 6 किलो से अधिक का तांबे का कवर भी लगाया जायेगा। इस मौके पर मंदिर कमेटी भक्तों के सहयोग से एक भव्य रद्राभिषेक एवं भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। बताया गया कि इस दौरान बाबा पशुपतिनाथ पंचमुखी शिवलिंग का भव्यतम श्रृंगार भी किया जायेगा। इस बहु प्रतीक्षित कार्यक्रम में नेपाली समाज के अलावा भारी संख्या में शहर भर और आसपास जिलों के भक्त उमड़ेंगे। कल्याणपुर के आवास विकास - 1 स्थित इस शिवालय की पूरी प्रबंध समिति, संस्थापक सदस्य और महिला कमेटी जोरशोर से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है। बता दें कि मई 1977 में स्थापित इस शिवालय के गर्भगृह का निर्माण 1978 में पूरा हुआ। इसके बाद साल 1992-93 में कानपुर आए नेपाल के तत्कालीन राजा और रानी ने काले पत्थर की पंचमुखी पशुपतिनाथ शिवलिंग की स्थापना के लिए अनुदान दिया था। उस वक्त राजा रानी शिवली आश्रम दर्शन करने गए थे। वहीं नेपाली राजदूत भी साल-दो साल में कल्याणपुर नेपाली मंदिर दर्शनपूजनके लिए आते हैं। दूतावास से निर्माण आदि आ अनुदान भी मंदिर को मिलता है।