कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 21वीं निर्देशक मण्डल की बैठक संपन्न
U-लेखा परीक्षा पर संज्ञान लेकर लेखा परीक्षक को ऑडिट सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण कर सीएजी को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 21वीं निर्देशक मण्डल (बोर्ड) की बैठक मण्डलायुक्त/अध्यक्ष के. विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में गुरुवार को शिविर कार्यालय में आहूत की गयी। उक्त बैठक में नगर आयुक्त/सीईओ, उपाध्यक्ष (केडीए) अपर जिलाधिकारी, मुख्य अभियंता जलनिगम, नीरज श्रीवास्तव (स्वतंत्र निदेशक), अपर नगर आयुक्त ‘प्रथम’/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ‘प्रथम, मुख्य वित्त अधिकारी, सीएजी एम्पैनल्ड लेखा परीक्षक तथा नोडल अधिकारी, कानपुर स्मार्ट सिटी लि पूरी स्मार्ट सिटी टीम के साथ सम्मिलित हुए तथा मुख्य अभियंता (केस्को), एसोसिएट टाउन प्लानर (केडीए) व निदेशक, स्मार्ट सिटी मिशन वर्चअल माध्यम से सम्मिलित हुए।बैठक में अध्यक्ष द्वारा पूर्व बोर्ड बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा हुई, जिसमें अध्यक्ष ने निर्देश दिये गये कि जिन निर्देशों का अनुपालन वर्तमान समय तक पूर्ण नहीं हो सका है उन्हें पूर्ण कराते हुए आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाये। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने आईटी -पीएमयू के कार्य की जानकारी चाही गयी, जिसमें अवगत कराया गया कि आईसीसीसी एवं अन्य आईटी से सम्बन्धित परियोजनाओं की देखरेख व एसएलए की जांच आईटी-पीएमयू द्वारा की गयी है। आईसीसीसी के अन्तर्गत चौराहों/तिराहों पर स्थापित 88 वीएमएसबी को राजस्व आधारित मॉडल पर संचालन कराये जाने हेतु आईआईटी कानपुर से तकनीकी सहायता लिये जाने पर चर्चा की गयी। सेफ सिटी परियोजना के सम्बन्ध में अध्यक्ष ने निर्देशित किया गया। जिन सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया गया है उनकी क्षमता एवं गुणवत्ता की जांच कर लें कि वे कैमरें उपयोगी हैं या नहीं। साथ ही 200 चौराहों के सीसीटीवी. कैमरों को आईसीसीसी परियोजना से जोड़े जाने हेतु कनेक्टिविटी के लिए निविदा कर कार्य शीघ्र कराया जाये।
अध्यक्ष व बोर्ड के समक्ष कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पुराने वित्तीय मामलों पर चर्चा की गयी व उन पर बोर्ड द्वारा सहमति भी प्रदान की गयी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केएससीएल को प्रदान वित्तीय अनुमति में परिवर्तन किये गये। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की लेखा परीक्षा के सम्बन्ध में अध्यक्ष ने स्वयं संज्ञान लेते हुए कानपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं लेखा परीक्षक को निर्देश दिये गये कि शीघ्र ऑडिट सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण की जाये एवं सीएजी को रिपोर्ट प्रेषित की जायें। अध्यक्ष द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि व फंड प्राप्त होने के साथ-साथ कानपुर स्मार्ट सिटी को Sustainable सिटी बनाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। जिस पर उन्हे अवगत कराया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रही परियोजनाओं को दिनांक 31.03.2025 तक पूर्ण कराये जाने के लगातार निर्देश निर्गत किये जा रहे है, जिसमें एस.पी.वी. के संचालन व समाप्ति हेतु शासन स्तर पर अभी भी विचार-विमर्श चल रहे हैं। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा जारी होने वाले निर्देशों के अतिरिक्त कानपुर स्मार्ट सिटी लि० एक कम्पनी एक्ट के तहत संचालित हो रही है, जिसे तुरन्त बंद किया जाना सम्भव नहीं है, जिस कारण से एस.पी.वी. का संचालन किया जाना उचित होगा तथा लेखा-परीक्षा कराने तथा आपरेशन व मेन्टीनेंस जैसी कई मूल आवश्यकताएं कम्पनी को स्वयं उठानी होती है, जिसके लिए कर्मचारियों का होना अतिआवश्यक है| अध्यक्ष द्वारा वर्तमान में क्रियान्वित दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं कन्वेन्शन सेन्टर, चुन्नीगंज एवं कलेक्ट्रेट के निकट निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण निर्धारित समयावधि में कराये जाने के लिए निर्देशित भी किया गया।