आकार पशुपतिनाथ मंदिर में 8.5 किलो का चांदी का अर्घा स्थापित
U- रविवार को पंचमुखी शिवलिंग पर 8.5 किलो का चांदी का अर्घा स्थापित हुआ, रद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन, कार्यक्रम में जुटी भक्तों की भारी भीड़
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कल्याणपुर के आकार श्री पशुपतिनाथ शिव मंदिर (नेपाली मंदिर) में रविवार को भव्य कार्यक्रम और भक्तोंनके हुजूम के बीच पंचमुखी शिवलिंग पर चांदी का अर्घा स्थापित किया जा रहा है। शिवलिंग पर स्थापित किया जाने वाला चांदी का अर्घा लगभग 8.5 किलो का है। मंदिर कमेटी के सदस्यों के अनुसार चांदी का अर्घा लगभग 10 लाख कीमत का है, जिसको भक्तों व सदस्यों के सहयोग से कई साल के प्रयास के बाद बनवाया जा सका। फिर रुद्राभिषेक के भव्य पूजन, शिवलिंग के श्रृंगार और सामूहिक मंत्रोच्चार के बीच चांदी का अर्घा स्थापित किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील भुसाल, महामंत्री चिरंजीवी प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजीव उपाध्याय, उपाध्यक्ष अनुपम श्रेष्ठ, देव थापा आदि सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में पूजा पुरोहित शिवलाल पाण्डेय ने विधि विधान से पूजन संपन्न किया। वहीं शिवलिंग के आसपास 6 किलो से अधिक का तांबे का कवर भी लगाया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी भक्तों के सहयोग से विशाल भंडारे का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। बहु प्रतीक्षित कार्यक्रम में नेपाली समाज के अलावा भारी संख्या में शहर भर और आसपास जिलों के भक्त उमड़ें। कल्याणपुर के आवास विकास - 1 स्थित इस शिवालय की पूरी प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रसाद वितरित किया।