रेखा गुप्ता के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर तिर्वा में झूमें भाजपाई
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी।बुधवार की सायं विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान किया गया।दिल्ली में रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर कन्नौज में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया।बुधवार की रात तिर्वा नगर रोडवेज बस स्टैंड तिर्वागंज में मुख्य सड़क पर भाजपाइयों का हुजूम इकट्ठा हो गया।बीजेपी जिन्दाबाद,रेखा गुप्ता जिंदाबाद,मोदी योगी जिंदाबाद के नारों के साथ भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आये।बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नाचते गाते हुये जमकर आतिशबाजी भी की।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुये मुख्य मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भी मिष्ठान का वितरण किया।जश्न में सौरव गुप्ता,आयुष गुप्ता, रामजी गुप्ता,अभिषेक सैनी,हनी वर्मा,अनूप गुप्ता,केशव,अंकित, रजनीश चतुर्वेदी,अमित अवस्थी सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।