नानचाकू टेक्निकल सेमिनार के लिए चयनित टीम को पट्का पहनाकर किया रवाना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अध्यक्ष मालिक विजय कपूर ने नानचकू टेक्निकल सेमिनार के लिए चयनित टेक्निकल टीम को मिठाई खिलाकर और पटका पहनाकर आशीर्वाद व शुभकामनाएं देकर कर्नाटक, बेंगलुरु के लिए रवाना किया इस टेक्निकल टीम में महामंत्री एवं संस्थापक सिंहान बाबुत वर्मा, विजय कुशवाहा (कोऑर्डिनेटर) शामिल है। इस मौके पर नानचाकू संगठन के चेयरमैन डॉक्टर रोहित सक्सेना ने टीम को शुभकामनाएं दीं इसके अलावा, टेक्निकल डायरेक्टर सिंहान राज प्रकाश शर्मा, सुरेश कुमार पुरी (उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष) अंश सिंह चंदेल (कानपुर चेयरमैन), अनूप दीक्षित (अध्यक्ष, कानपुर), राज प्रताप सिंह (महामंत्री, कानपुर), और अन्य सदस्यों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।इस सेमिनार में कर्नाटक, तेलंगाना, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जहां वे नानचाकू खेल के नियमों की बारीकियां सीखेंगे।
|