सांसद ने अधिवक्ताओं की सुनी समस्याएं, लोकसभा में मुद्दा उठाने की कही बात
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। केंद्र सरकार द्वारा फूट डालो और राज करो की नीति के अंतर्गत अधिवक्ताओं के लिए बनाये गए काले कानून का आज कानपुर बार एसोसिएशन में सांसद तनुज पुनिया ने खुलकर विरोध किया और कहा कि हम अधिवक्ताओं के साथ पहले भी थे और आज भी है और हमेशा रहेंगे। अधिवक्ता एक बुद्धजीवी वर्ग है और जनमानस व समाज को न्याय दिलाने का काम करता है। अधिवक्ता हित के लिए मै सदैव तत्पर रहूँगा और कहा कि जल्द अधिवक्ताओं के इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया जायेगा। वहीं कानपुर बार के अध्यक्ष इन्दीवर बाजपेयी ने इस काले कानून की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यदि सरकार द्वारा यह कानून वापस नही लिया जाता है एक व्यापक स्तर पर सड़को पर उतर आंदोलन की योजना बनाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा फूट डालो और राज करो की नीति के अंतर्गत हम अधिवक्ताओं के लिए यह काला कानून लाया गया है। वाहन चालकों का बिल वापस हो सकता है और किसानों का बिल वापस हो सकता है तो हम अधिवक्ता है अगर हम सरकार बना सकते है तो हम सरकार गिरा भी सकते है। इस अवसर पर बार महामंत्री अमित सिंह, लायर्स अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह,एडवोकेट मोहम्मद तौहीद, बार मंत्री बीरेन्द्र कुमार पासी, एडवोकेट कुलदीप आनन्द बाबा, एडवोकेट धर्मेन्द्र कश्यप, एडवोकेट रजनीश पाल आदि रहे |
|