आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन
-सुरीर में घायल हुए लोगोंं को दिया जाए पांच-पांच लाख का मुआवजा
-राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने वाले लोगों पर की जाए कार्रवाई
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सुरीर में घायल हुए लोगों को पांच पांच लाख का मुआवजा दिया जाए।राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर दस मार्च को विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभात गौतम की अगुवाई में पहुंचे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओंं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर एडीएम आशीष सिंह को ज्ञापन दिया।इसमें बताया कि भीम आर्मी के चीफ व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर घटना की जानकारी होने पर सुरीर जा रहे थे।पुलिस की मौजूदगी में उनके काफिले पर हमला किया गया।वापस आने पर भी लोगों ने पथराव कर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा नहीं कर पाने वाली सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।थाना माट सिरेला में मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये दिए जाए। सुरीर में हुए हमले में घायलों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।मांग नहीं पूरी होने पर पार्टी दस मार्च को विधान सभा के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।इस दौरान छविराम जाटव,शेर सिंह अरुण, यशपाल सिंह,गुड्डू कठेरिया, श्रवण कुमार दोहरे,पवन गौतम मौजूद रहे।