बाबा श्याम की नाचते गाते मंदिर से निकली निशान यात्रा
कानपुर। श्री सांवरिया सेठ सेवक परिवार मंडल के तत्वावधान में किदवई नगर स्थित भूलेश्वर श्याम मंदिर प्रांगण से निशान यात्रा निकली गई। हजारों की संख्या महिलाएं ,बच्चे ओर युवाओं ने भक्त खाटू श्याम बाबा में नाचते झुमते बाबा की शोभा यात्रा सम्पन्न हुई भजन के साथ ,बाबा का निशान ओर मोर पंखों श के साथ निशान ले कर निकले
|