06 शातिर अभियुक्त व 02 बाल अपचारी को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस फफूंद।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्रीमान अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 10/03/25 को थाना फफूंद व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0- 45/2025 धारा 303(2), 324(4) बीएनएस से संबंधित 06 अभियुक्तगण व 02 बाल अपचारियो को चोरी किये गये माल तथा घटना मे प्रयुक्त हुंडई ऑरा कार व पिकअप सहित गिरफ्तार कर संबंधित अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16.02.2025 को श्री मिथलेश पाण्डेय पुत्र विद्याप्रसाद नि0 ग्राम सोहनाम थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर द्वारा थाना फफूंद पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 13.02.25 को ग्राम कन्हो मे पेयजल परियोजना के अंतर्गत बनी पानी की टंकी के पास से अज्ञात लोगो द्वारा 21 सोलर पैनल, चैनपुली, एक NRV फ्लोमीटर कंट्रोलर, आदि सामान चुरा लिया तथा दो सोलर पैनल तोड दिये गये है जिसके आधार पर थाना फफूंद पर मु0अ0सं0- 45/2025 धारा 303(2), 324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 10.03.2025 को स्वाट/सर्विलान्स व थाना फफूंद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 06 अभियुक्तगण- 1. नन्दलाल को 2. शिवाजी 3.मंजीत 4. बृजेन्द्र 5. ऋषभ 6. ध्रुव व दो नफर बाल अपचारी को कुल 31 सोलर पैनल प्लेटों तथा घटना मे प्रयुक्त हुंडई ऑरा कार व पिकअप गाडी सहित ग्राम डिल्हा-मनकौढा मार्ग के पास से(सरसो के खेत) समय करीब 02.45 AM बजे गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान अभियुक्तगण बताया कि 21 सोलर पेनल प्लेटे(बडी वाली) ग्राम कन्हो के बाहर पानी की टंकी से चोरी की थी तथा छोटी सेलर पेनल प्लेटे करीब 40-45 भरथना के ग्राम वाहरपुर से पास से चोरी की थी जिनमे से 10 शेष बची है बाकि सब हमने राह चलते लोगो को बेच दिया था और रुपये बाँट लिये थे तथा पकडे जाने के डर से हमने पुर्व मे ही घटना मे प्रयुक्त उक्त हुंडई ऑरा कार व पिकअप गाडी के नम्बर प्लेट बदल दिये तथा चैसिस व इन्जन नम्बर खुरच दिये थे उस दिन पुलिस चैकिंग से बचने के कारण चोरी का माल थाना फफूंद क्षेत्रांतर्गत ग्राम डिल्हा-मनकौढा मार्ग पर एक सरसो के खेत मे छुपाया था तथा आज उसे दुसरे स्थान ले जा रहे थे। पुछताछ व बरामदगी के आधार पर थाना फफूंद के मु0अ0स0 45/25 मे धारा 317(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस बनाम उपरोक्त की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-नन्दलाल उर्फ अनुराग पुत्र सर्वेश यादव नि0 नगला भदौरिया थाना फफूंद जनपद औरैया उम्र करीब 23 वर्ष,शिवाजी पुत्र गणेश चन्द्र नि0 नवलगंज थाना अछल्दा जनपद औरैया उम्र करीब 22 वर्ष, मंजीत कुमार पुत्र मोहनसिंह नि0 अड्डा तलइया खेडा थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 28 वर्ष,बृजेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम दलप थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 19 वर्ष, ऋषभ कुमार उर्फ नीशू पुत्र नरेश बाबू नि0 ग्राम दलप थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 20 वर्ष,ध्रुव कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामसेवक नि0 नगला कराइन थाना अछल्दा जनपद औरैया उम्र करीब 22 वर्ष,दो बाल अपचारी
अनावरित अभियोग- मु0अ0सं0 45/25 मे धारा 303(2),324(4), 317(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस थाना फफूंद,औरैया
2. मु0अ0सं0- 53/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना भरथना जनपद इटावा
बरामदगी- 21 बडी सोलर पेनल प्लेट (मु0अ0सं0- 45/2025 धारा 303(2), 324(4) बीएनएस थाना फफूंद जनपद औरैया) 10 छोटी सोलर पेनल प्लेट (मु0अ0सं0- 53/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना भरथना जनपद इटावा) एक लोडर पिकअप( घटना मे प्रयुक्त)
एक हुंडई ऑरा कार ( घटना मे प्रयुक्त) कुल 1460/- रूपये नकद
आपराधिक इतिहास-जानकारी की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम-
प्रथम टीम- प्रभारी निरीक्षक स्वाट/सर्विलान्स टीम श्री राजीव कुमार, उ0नि0 प्रशांत कुमार मय टीम
द्वितीय टीम- प्रभारी निरीक्षक थाना फफूंद श्री जयप्रकाश पाल,उ0नि0 तेजवहादुर सिंह, उ0नि0 मुकेश कुमार मय हमराह