सीवर भराव समस्या से जूझ रहे लोगों ने राहत की ली सांस, जलकल विभाग ने कराई सफाई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | गोविन्द नगर ब्लाक 8 के वांशिदे पिछले कई दिनो से सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे थे।लोगों के घरों तक मे सीवर का गंदा पानी भर रहा था।क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की।मंगलवार को जलकल विभाग की टीम ने सीवर सफाई कर लोगों की समस्या का समाधान किया।
गोबिन्द नगर ब्लाक 8 मे सीवर भराव से लोगों का जीना मुहाल था।नंदलाल से ब्लाक 8 जाने वाली गली के साथ साथ लोगों के घरो तक सीवर का गंदा पानी भर रहा था।गली से बिल्कुल सटा गुरूद्वारा है।गली मे सीवरेज भराव की वजह से श्रद्वालुओं को काफी घूमकर गुरद्वारे आना जाना पडता था।लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जोनल कार्यालय में जाकर की परन्तु समस्या का समाधान नही हुआ।क्षेत्रीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के साथ ही रविवार को भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य के नेतृत्व में जलकल विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर समस्या का समाधान न होने पर नंदलाल चौराहा जाम करने की चेतावनी दी।मंगलवार को दोपहर जलकल की टीम पार्षद प्रतिनिधि नीरज चढ्ढा के साथ पहुंची।खपाच डालकर समस्या हल न होने पर सेक्शन कम जेंटिग मशीन लाकर चोक सीवर लाइन की सफाई कराई गई।लगभग 6 घंटे की कडी मशक्कत के बाद समस्या का समाधान हो पाया।लोगों ने कहा कि होली का त्यौहार बिल्कुल नजदीक है ।सीवर जाम की वजह से घर आने जाने वाले रिश्तेदारों को लेकर चिंता थी कि ऐसी हालत मे होली जैसा महत्वपूर्ण पर्व मना पाएंगे भी कि नही।सीवर सफाई से मन को संतुष्टी के साथ तसल्ली मिली है।