पत्रकार एकता एसोसिएशन पीलीभीत ने अमरिया उप ज़िला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस अमरिया/पीलीभीत सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या मामले में मंगलवार को पत्रकार एकता एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी के निर्देशन में तहसील अध्यक्ष शीराज मालिक के नेतृत्व में अमरिया इकाई ने उप ज़िला अधिकारी अमरिया को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निम्न बिंदुओं पर अपनी मांगे रक्खीं हैं- - -
1=दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बेख़ौफ़ दबंग लोगों द्वारा निर्मम हत्या किये जाने के विरोध में पत्रकार एकता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्य पाल सिंह के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रदेश के सभी जिलों के जिला अधिकारियों को दिया जा रहा है
2==दिवंगत पत्रकार के द्वारा तहसील प्रशासन, धान की खरीद सहित तमाम ज्वलन्त मुद्दों एवं लेखपाल की जमीन से संबंधित कृत्य को उजागर किया गया। पूर्व में प्रकाशन हुई खबरों से खिन्न तहसील प्रसाशन व धान माफिया और कुछ दबंग ने राघवेंद्र बाजपेयी से रंजिश मानते रहे उसी के फलस्वरूप शनिवार को किसी के फोन पर वह घर से गये थे।उसके बाद उनकी हत्या की खबर ने पूरे क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आग लगा दी।वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों पर भी गम्भीर आरोप लगाया है
3=पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे आए दिन अत्याचार पत्रकारों के हित के लिए अभी तक कोई ठोस कानून नही बनने से पत्रकारों में आक्रोश है।
4=पत्रकार निष्पक्ष रूप से अगर किसी माफिया के खिलाफ ख़बर चलाता है तो उस पर फर्जी मुक़दमा लिख दिया जाता और उसे जेल भी भेजा जाता है
5==पत्रकार एकता एसोसिएशन ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा तथा परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा सहित मृतक की पत्नी को सरकारी सेवा का मौका दिया जाये ।
6==संगठन की तरफ से शासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पत्रकार के परिवार में एक सरकारी नौकरी और 1 करोड़ र रुपए का आर्थिक मुआवजा एवं दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा दिया जाये।
7==पत्रकार एकता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड ने उक्त घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक श्रधंजलि अर्पित करते हुए परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
ज्ञापन देने बालों में ज़िला अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी के अलावा तहसील अध्यक्ष शीराज मलिक, एडवोकेट परमेश्वरी दयाल, रवि गुप्ता, बुद्धसेन कश्यप, जाहिद अली, तस्लीम कुरैशी, फिरोज खान, रियाज़ खान, तारिक खान, नन्हें लाल, सूर्या प्रकाश, सर्वेश कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।