आज से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र, सजने गए माता के दरबार
-चैत्र नवरात्रि को लेकर मंदिरों व घरों में तैयारियां शुरू
-माता रानी की स्थापना कर नौ दिनाें तक होगा पूजा-पाठ
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।इस बार चैत्र नवरात्र 30 अप्रैल से प्रारंभ होंगे और देवी मंदिरों के साथ घरों में माता रानी की स्थापना कर नौ दिनों तक पूजा-पाठ का सिलसिला चलता रहेगा।मंदिरों में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।वहीं,बाजारों में भी दुकानें सजने लगी हैं।सिद्धपीठ देवी मंदिरों में साफ-सफाई के साथ सजावट का काम किया जा रहा है।मां फूलमति मंदिर में नवरात्र में रौनक देखते ही बनेगी।पूरा मंदिर दुधिया रोशनी की चकाचौंध में नजर आएगा। माता के भक्तों ने अपने अपने घरों में माता के कलश की स्थापना व उनकी सजावट के लिए मिट्टी का कलश, चुनरी,सिंदूर, चूड़ी, बिंदी आदि की खरीदारी करना शुरू कर दी है। मां फूलमति मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा ने बताया कि 30 अप्रैल से 09 दिनों तक माता रानी की आराधना की जाएगी। 07 अप्रैल को राम नवमी पर मंदिर परिसर में रात जागरण का भी आयोजन होगा। मानीमऊ स्थित आनंदेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर पंडित कौशल किशोर त्रिपाठी बताते हैं कि इस वर्ष नवरात्रि 30 मार्च 2025 दिन रविवार को प्रारंभ हो रहे हैं,जिसका विशेष मुहूर्त सुबह 6:34 से 10:40 तक विशेष पूजा अर्चना के साथ मध्यान्ह अभिजीत मुहूर्त 12:19 से 1:08 तक घटस्थापना करते हुए पूरे दिवस देवी की उपासना का विशेष महत्व है।इस वर्ष माता हाथी पर सवार होकर के आ रही हैं।सुख समृद्धि के साथ उत्तम वर्षा के योग हैं। इस वर्ष नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होकर के अष्टमी तिथि 5 अप्रैल 2025 तथा राम नवमी 06 अप्रैल को मनाते हुए 07 अप्रैल को दशहरा का पर्व मनाएंगे। हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य है।
*--इनसेट--*
सज रहे माता के दरबार,शयन के लिए बिस्तर तैयार
कन्नौज।जैसे-जैसे नवरात्र नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही तैयारियां रफ्तार पकड़ती जा रही हैं।देवी मंदिरों के रंगाई पुताई का काम समाप्त होने की कगार पर है।सिद्धपीठ मां फूलमती मंदिर में माता के शयन के लिए बिस्तर भी तैयार किए जा रहा है।मूर्तियों को चमकाया जा रहा है।मंदिर में साफ-सफाई के साथ रात में माता रानी के शयन के बेड बिस्तर तैयार हो रहे हैं।लाल रंग में डूबे छोटे-छोटे बिस्तरों की शोभा देखते ही बन रही है। मंदिरों में कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति भी जलाई जाएगी।फूलमती मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्र 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 07 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगे। नवरात्र के दिनों देवी मां की विशेष कृपा बरसती है।बड़ी संख्या में भक्त उपवास रखकर देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं।नौवें दिन भक्त दुर्गा माता की पूजा कर कन्या भोज के साथ हवन-पूजन भी करते हैं।इसी दिन रामनवमी भी मनाई जाती है।वह बताते हैं कि नवरात्र में मंदिर में अखंड ज्योति भी चलती है।इसके लिए भक्त मंदिर कमेटी में संपर्क कर सकते हैं।