त्र्यंबकेश्वर मंदिर समाधि पुलिया से निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का पाठ 30 मार्च से 7 अप्रैल तक वैदिक ब्राह्मणों द्वारा आचार्य शंकर दयाल पाण्डेय के सानिध्य में त्र्यंबकेश्वर मंदिर द्विवेदी नगर में होगा। इसके पूर्व रविवार को नवरात्रि के पहले दिन शाम को त्र्यंबकेश्वर मंदिर द्विवेदी नगर से आचार्य शंकर दयाल पाण्डेय की अगुवाई में भव्य कलश शोभा यात्रा निकली। यात्रा का शुभारंभ ओईएफ फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई और कथा महोत्सव के आयोजक मुन्नू लाल पाण्डेय ने किया। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए और छात्राएं ध्वजा लिए तथा पुरुष देवी गीत गाते चल रहे थे। त्र्यंबकेश्वर मंदिर से यात्रा आसपास के क्षेत्रों से गुजरते हुए पुनः त्र्यंबकेश्वर मंदिर आकर यात्रा का विश्राम हुआ। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई, मुन्नू लाल पाण्डेय, जनकदुलारी पाण्डेय, रवि पाण्डेय, सुधा शुक्ला, खुशी पाण्डेय, कल्पना पाण्डेय,प्रवीणा द्विवेदी, आरती द्विवेदी, पल्लवी बाजपेई, महेंद्र द्विवेदी, अरुणा अग्निहोत्री, रेनू द्विवेदी,संजू तिवारी,प्रीति द्विवेदी, निधि द्विवेदी, आस्था बाजपेई, यशी, पलक, गौरव बाजपेई, कारूण्य शुक्ला, सुरेंद्र द्विवेदी आदि शामिल हुए।
|