हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ0 भीमराव आंबेडकर की जयंती |
-जिलाधिकारी ने डॉ0 भीमराव आंबेडकर के चित्र पर किया माल्यार्पण |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डॉ0 भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशो के क्रम में आज जनपद में सभी जगहो पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी भारत के संविधान के निर्माता है। हम सभी को उनकी विचारधारा, उनकी सीख को आत्मसात करना चाहिए। सभी लोग समाज व देश को आगे बढाने का कार्य करें।
डॉ0 भीमराव आंबेडकर के जीवन मूल्यो पर प्रकाश डालते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताए गए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है, उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए व सभी को समान अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए। डॉ0 भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है।
जिलाधिकारी ने बाबा साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चल कर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान हमेशा देते रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें।
इस अवसर पर एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने डॉ. आम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।