आग की चिंगारी ने गेहूं की फसल को किया राख का ढेर
*मामला कन्नौज जिले के थाना ठठिया के उमगरा गांव का।
*पीड़ित और ग्रामीण बोले, ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से हुआ नुकसान।
*जिले में कहीं ना कहीं आय दिन आग लगने की घटनाओं से किसान हो रहे परेशान।
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: आयें दिन जिले में कहीं ना कहीं आग लगने की घटनाओं से कहीं किसान तो कहीं गृहस्थ परेशान हैं।कहीं प्राकृतिक कहर तो कहीं लापरवाही इन घटनाओं की वजह बन ही जाती है।
बताते चलें कि, शुक्रवार को भी एक किसान की खेतों में मौजूद गेहूं की फसल आग की घटना के कारण राख का ढेर बन गई।ठठिया थाना क्षेत्र के गांव उमगरा निवासी शिवगोविंद उर्फ सुदामा बॉथम की गांव स्थित खेत में चार वीघा गेहूं की फसल थी। शुक्रवार को आग की खबर पर ग्रामीण और सुदामा मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी बिकराल थी, कि जब तक आग नहीं पर काबू पाया जाता तब तक पीड़ित सुदामा की चार बीघा फसल राख का ढेर बन चुकी थी।
आग लगने के कारण के बारे में पीड़ित और ग्रामीणों का कहना था कि, जहां गेहूं की फसल मौजूद थी वहीं खेत के निकट बिजली ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसकी चिंगारी से आग ने फसल को नष्ट कर दिया।आग लगने के दौरान ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल नजर आया।हजारों रूपये के नुकसान की बात कही गई है।पीड़ित ने अधिकारियों से मदद के रूप में मुआवजे की गुहार लगाई है।